जबलपुर : ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण कर लिया संकल्प


रिपोर्टर अमित सोनी
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सरदार पटेल विधि महाविद्यालय पिपरिया खमरिया में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहर में कोरोना महामारी से बने हालातों के बाद से ही सर्वहित शिक्षा समिति द्वारा जीवन रक्षक ऑक्सीजन देने वाले पौधों का रोपण और उनके पालन पोषण का संकल्प लिया गया। 

जबलपुर के सरदार पटेल विधि महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम में प्रवीण रामदास राष्ट्रीय सचिव विज्ञान भारती, डॉ. अनिल कोठारी महानिर्देशक मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् भोपाल, प्रजातंत्र गंगेले संगठन मंत्री मालवा प्रांत, शैलेंद्र सिंह विज्ञान भारती  भोपाल के मुख्य आतिथ्य के साथ संपन्न हुआ ।  पौधारोपण के कार्यक्रम में पीपल, बरगद, आम, नीम आदि वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इसी के साथ पौधों का संरक्षण उनकी देखभाल पालन पोषण का संकल्प दिलाया गया। 

संस्था के अध्यक्ष इंजीनियर प्रभात दुबे द्वारा यह बताया गया कि संस्था द्वारा शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगातार ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों का पौधारोपण एवं संकल्प कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें प्रकृति और जनमानस की जान को सुरक्षित किया जा सके। इस कार्यक्रम में संस्था के सचिव ओम तिवारी, मोहित यादव, मोनिका कुशवाहा, राघवेंद्र गर्ग, का सराहनीय कार्य रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم