रिपोर्टर मनीष कुमार
पूर्वी चंपारण/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी धर्मेंद्र भगत की पत्नी धर्मशिला देवी और उनकी 6 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी व 4 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार की निर्मम हत्या शनिवार की सुबह कर दी गई। धर्मेंद्र भगत का विवाह स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में 8 वर्ष पहले योगेंद्र भगत की पुत्री के साथ हुआ था। घटना के संबंध में मृतका के भाई नागेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार को 4 बजे शाम में फोन पर मेरी बहन से बात हुई। मेरी बहन ने कहा था कि भगिनी के हनुमानी का धागा टूट गया है, जिसे कल बदलवा कर लाना। सुबह फोन नहीं आया मोबाइल ऑफ बताया तो बहन के घर मिलने गया तो देखा कि बहन के ससुर सुरेंद्र भगत, भैसूर जितेंद्र भगत दो बोरों को उठाए थे। पूछने पर पता चला कि वे लोग बहन भगिनी भगिना का दाह संस्कार करने जा रहे हैं। हल्ला करने के बाद वह लोग बोरों को जमीन पर पटक कर भाग निकले। एक बोरे में बहन की लाश थी तथा दूसरे बोरे में भगिना व भगिनी का लाश रखा था। उन्होंने गांव वालों को घटना को देखने के बाद एकत्रित किया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा, पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे तथा मामले की छानबीन की। मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका के ससुर सुरेंद्र भगत के चार पुत्र हैं। मृतका के पति धर्मेंद्र उत्तर प्रदेश के देवरिया में कबाड़ का काम करता है। मृतका के भाई ने अपने बहन व भगिना, भगिनी की हत्या का आरोप बहन के ससुर सुरेंद्र भगत, भैसूर जितेंद्र भगत व दया दिन कंचन देवी पर लगाया है। घटना के संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि मृतका के परिवार वालों से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचा हूं। जहां संदिग्ध अवस्था में महिला एवं उनके दो बच्चे की लाश मिली है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला क्या है ? महिला के घर वाले के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें