मण्डला : कोविड वैक्सीनेशन सुरक्षित, परिवारजन एवं आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें - कलेक्टर हर्षिका सिंह


रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने झालपानी वनग्राम का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर दौरा में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के बारे में चर्चा की। कलेक्टर से चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बिजली एवं सड़क की समस्या बताए जिसे कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दुरूस्त करने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से कोविड वैक्सीनेशन पर चर्चा की। श्रीमती सिंह ने कहा कि सभी ग्रामों में कोविड वैक्सीनेशन कराएं तथा अपने परिवारजन एवं आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें। कोविड वैक्सीनेशन सुरक्षित है। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी सहमति के आधार पर झालपानी में कोविड वैक्सीनेशन सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात कलेक्टर ने पादरीपटपरा में निर्माणाधीन तालाब कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने कहा कि तालाब के कार्य निर्माण में तेजी लाएं। आगामी 15 दिनों में अधिक से अधिक काम पूरा करें। 
इस दौरान एडीएम मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके, एसीईओ श्री मरावी, तहसीलदार मंडला श्री चक्रवर्ती, सीईओ जनपद मंडला, राजेश गौतम एवं संबंधित उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم