बाल कविता
धरती को सुंदर बनाएं
आओ हम सब पेड़ लगाएं, धरती को सुंदर बनाएं।
पेड़ हमें जीवन देते, ऑक्सीजन का धन देते।
तरह-तरह की औषधि और धरती को वन देते।
सूरज का ताप मिटाते, शुद्ध, शीतल पवन बहाते।
धरती की हरियाली देख, तितली, भवरें हैं मुस्काते।
जंगल पानी है बरसाता, नदियों की प्यास बुझाता।
बाढ़ आये तो मिट्टी को, कटकर बहने से बचाता।
बात हमें अब ये समझाना, पेड़ों को कटने से बचाना।
पेड़ बचे तो बचेगी धरती, वरना पड़ेगा बहुत पछताना।
- सरस्वती रमेश
एक टिप्पणी भेजें