कांग्रेस नेता कमलनाथ अस्पताल में भर्ती



भोपाल/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन।  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को गत दो दिनों से बुखार आने के कारण बुधवार को नियमित जांच के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि उनकी कोरोना जांच निगेटिव आई है।


उन्होंने कहा, ‘‘ कमलनाथ जी ने दो-तीन दिन से बुखार होने के कारण अपने सभी दौरा कार्यक्रम निरस्त कर दिए और आज वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सामान्य जांच के लिए भर्ती हुए। जहां पर उनकी जांच व आवश्यक परीक्षण हुए, जो कि सभी ‘‘ नार्मल ’’ आए हैं।’’

सलूजा ने बताया कि डॉक्टर निरंतर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर रहे हैं। उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उन्हें शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।’’

एक अन्य ट्वीट में चौहान ने कहा, ‘‘ कमलनाथ जी से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मैं शीघ्र उनके पूर्णतः स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Post a Comment

أحدث أقدم