जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लायनेस डिस्ट्रिक्ट की एरिया कॉन्फ्रेंस ला. दीपा द्वारा 21-6-2021 बहुत ही गरिमा पूर्ण माहौल में संपन्न हुई। दीप प्रज्वलन और ध्वज वन्दना के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही डिस्ट्रिक्ट पीडीपी लायनेस किरण जैन और विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट लायनेस पीडीपी रीता गुप्ता ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से सबका मार्गदर्शन दिया। उनके उत्साहवर्धक शब्दों ने सबका मन मोह लिया। आयोजक क्लब की जिम्मेदारी का निष्ठा पूर्वक निर्वहनलायनेस क्लब जबलपुर नर्मदा ने किया।
कार्यक्रम में एरिया के अंतर्गत आने वाले सभी क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंचस्थ विभूतियों के स्वागत एवं उद्बोधन के पश्चात आयोजक क्लब ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी क्लबों द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए उन्हें विभिन्न कैटेगरी के अवार्ड देकर प्रोत्साहित तथा सम्मानित किया गया। सर्वोत्कृष्ट कार्य श्रेणी के अवार्ड दिए गए। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष लायनेस ज्योति जैन, सर्वश्रेष्ठ सचिव मंगला सिंघई, श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष सुषमा साहू सेवा सम्मान लायनेस श्रद्धा साहू, ला. उलका साहू, ला. एकता साहू, ला. सुनीता जाटव, ला अर्चना साहू, ला निशा साहू, माईक्रो चेयरपर्सन लायनेस मनीषा सोनी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ला. कान्ता खरे .ला. ममता साहू, लायनेस क्लब नरसिंहपुर संस्कार से श्रेष्ठ अध्यक्ष लायनेस शिखा साहू, श्रेष्ठ सचिव अर्चना राय, श्रेष्ठ कोषाध्यक्ष मनीषा पुरोहित बेनर प्रेजेन्टेशन लजीज व्यंजन के साथ मनोरंजक गेम्स ने सभी के मन को प्रफुल्लित कर दिया।
إرسال تعليق