बिहार : बिहार के एक लाख से अधिक गांवों में दिव्‍यांगजनों को मिला लाभ



गया जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का समीक्षात्‍मक वर्चुअल बैठक आयोजित 

रिपोर्टर सतीश मिश्रा
गया/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार एसोसिएशन ऑफ़ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के तत्वाधान में ‘’गया जिला दिव्‍यांगजन समूह (डी.पी.जी.) का ऑनलाइन समीक्षात्‍मक वर्चुअल बैठक’’ का आयोजन कोविड 19 के लिए जारी नियमों का पालन करते हुए गूगल मीट पर किया गया। इस ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक के मुख्‍य अतिथि डॉ. शिवाजी कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ) ऑनलाइन उपस्थित थे। विशिष्‍ट अतिथि एवं वक्‍ता डॉ. विनोद भांती (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ सह समाज सेवी), प्रवीण कुमार मिश्रा (अध्‍यक्ष बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी) मोती लाल (कोषाध्‍यक्ष, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी)  साथ ही सुगंध नारायण प्रसाद (सचिव, बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएब्लिटिज), संदीप कुमार (दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ), संतोष कुमार सिन्‍हा (प्रोग्राम मैनेजर, बिहार एसोसिएशन ऑफ पीडब्‍लू डी), राहुल कुमार (कार्यक्रम समन्‍वयक), रीता रानी (गया जिला डीपीजी, अध्‍यक्ष), उतमा कुमारी (गया सदर अनुमण्‍डल डीपीजी, अध्‍यक्ष), शेरघाटी अनुमण्‍डल डीपीजी, अध्‍यक्ष-परितोष कुमार, नीमचक बथानी अनुमण्‍डल डीपीजी, अध्‍यक्ष-अंगद कुमार,  गया  जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष, साथ ही गया जिला के सैंकड़ों दिव्‍यांगजन, दिव्‍यांगजन विशेषज्ञ, समाजसेवी, अभिभावकगण आदि उपस्थित थे।
आज के कार्यक्रम का मुख्‍य उद्देश्‍य गया जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष द्वारा अभी तक दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किये गए एवं किये जा रहे कार्यों का समीक्षा करना एवं सुधार लाना था। रीता रानी द्वारा गया जिला के सभी अनुमण्‍डल स्‍तरीय, प्रखण्‍ड स्‍तरीय, पंचायत स्‍तरीय डीपीजी, अध्‍यक्ष द्वारा गया जिला में दिव्‍यांगजनों के लिए किए जा रहे कार्यों का समीक्षात्‍मक रिपोर्ट पेश की। 
आज मुख्‍य अतिथि डॉ. शिवाजी कुमार ने बताया कि  दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के धारा 72 में दिव्‍यांगजन समूहों के गठन का अधिकार है,  इसी धारा के तहत बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्‍स विथ डिसएबिलिटिज ने 90 से अधिक अनुमंडल, 534 प्रखण्‍ड, एवं 7000 से अधिक पंचायतों में दिव्‍यांगजन समूहों का गठन कर बिहार के एक लाख से अधिक गांवों में दिव्‍यांगजनों तक पहुंच चुकी है। 

रीता रानी प्रसाद ने बताईकि गया के दिव्‍यांगजनों के विकास के लिए सभी को एक जूट होकर कार्य करने के बारे में बताया। हम सभी के प्रयास से दिव्‍यांगजनों का उत्‍थान होगा एवं समाज के मुख्‍यधारा से जोड़ सकेंगे।
आज के ऑनलाइन गया जिला दिव्‍यांगजन समीक्षात्‍मक बैठक में सदर अनुमंडल की  अध्‍यक्ष- उतमा कुमारी ने बताई कि हमारे प्रखण्‍ड में लॉकडान के समय दिव्‍यांगजनों को काफी समस्‍याओं का सामना करना पड़ा।  जिसमें हम लोगों ने जनसहयोग कर आवश्‍यकता वाले दिव्‍यांगजनों को राशन उपलब्‍ध करवाया वहीं टेकारी, नीमचक बथानी एवं शेरघाटी के अनुमंडल अध्‍यक्ष सचिव शाहरूख खान, अमन राज, आदित्‍य कुमार गुप्‍ता ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर दिव्‍यांगजनों की छोटी-छोटी समस्‍या खुद से निपटाया एवं कुछ समस्‍याओं को जैसे राशनकार्ड, यू.डी.आई.डी. कार्ड,पेंशन आदि समस्‍याओं के निवारण के लिए ऑनलाइन संपर्क किया।

गया नगर के प्रखण्‍ड अध्‍यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि दिव्‍यांगजनों के समस्‍या के समाधान के लिए हमेशा तत्‍तपर है एवं हर समय कोशीश जारी रहेगा।
बेलागंज प्रखण्‍ड अध्‍यक्ष विश्‍वासी कुमार ने बतायाकि हम लोगों ने सभी दिव्‍यांगजनोंको राशन कार्ड जॉब कार्ड यू.डी.आई.डी. कार्ड,पेंशन आदी की समस्‍या अधिकारीजन से मिलकर हल करने की प्रयास किया गया।

वजीरगंज, मानपुर, बोधगया, टनकुप्‍पा, कोंच, टेकारी, गुरूआ, परैया, खिजर सराय, अतरी, बथानी, मोहरा, गुरूआ, आमस, बांकेबाजार, इमामगंज, डुमरिया, शेरघाटी, डोभी, मोहनपुर एवं बाराचट्टी प्रखण्‍ड के अध्‍यक्ष सचिव ने अपनी अपनी समस्‍या एवं दिव्‍यांगजनों के सहायता के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में समीक्षा की। और उन्‍होंने बताया कि गया जिला के दिव्‍यांगजनों की समस्‍यायों को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
आज के गया जिला ऑनलाइन समीक्षात्‍मक बैठक में आदित्‍या गुप्‍ता, अजय कुमार, आकाश कुमार, अलोक सिेह, अमन राज, अरविंद कुमार, अशरफ अली, चंदन कुमार, दीपक पंचोरी,धीरज गुप्‍ता, धीरज कुमार, दिलीप कुमार, हिरदय यादव, कुन्‍दन कुमार, ललन कुमार, मनीष कुमार, मनोज सिंघानिया, माया कुमारी, मो. अंसारी, मिथलेश कुमार,  मुकेश कुमार, मुकेश सिन्‍हा, ओम प्रकाशवर्मा, पारितोष पंकज, फूल अंसारी, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, राम नारायण, राम नाथ विश्‍वकर्मा, रामजी कुमार, रामकृष्‍णा मिश्रा,रंधीरकुमार, राशि कुमार, रौशन कुमार आदि ऑनलाइन उपस्थित थे।

ऑनलाईन कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार एवं धन्‍यवाद ज्ञापन संतोष कुमार सिन्‍हा द्वारा किया गया।


Post a Comment

أحدث أقدم