बिहार : ईवीएम के माध्यम से होंगे पंचायत चुनाव

 


रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  राज्य चुनाव आयोग, बिहार पटना के द्वारा वीसी के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। 

इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। राज्य चुनाव आयोग के सचिव द्वारा बताया गया कि ईवीएम के माध्यम से पंचायत चुनाव होंगे। 

उन्होंने कहा कि ईवीएम की उपलब्धता एवं आवश्यकता की आकलन कर लिया जाए।  ईवीएम प्राप्त करने हेतु जिला को विभिन्न प्रदेशों से टैगिंग किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होगा और सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि 10 फेज में चुनाव कराया जाएगा। 

 पहली बार है कि पंचायत चुनाव ईवीएम के द्वारा कराया जाएगा।  चूकि एक बूथ पर 6 ईवीएम की आवश्यकता होगी इसी के अनुरूप  उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाएगा।  इसमें से 5% ईवीएम को ट्रेनिंग के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जो पंचायत नगर निकाय क्षेत्र में चला गया है या जिस पंचायत का अस्तित्व खत्म हो गया है। उसके लिए बूथों का वेरिफिकेशन कराने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। 

कोरोना एवं बाढ़ को देखते हुए चुनाव कराने का प्लान तैयार करने का निर्देश सभी जिलाधिकारियों को दिया गया।  उन्होंने चुनाव के विभिन्न आयामों को तैयार करने हेतु निर्देश दिया। 

वीसी के बाद जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारीयो को निर्देश दिया  कि ईवीएम कोषांग का गठन जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही अन्य कोषांगो के गठन की प्रक्रिया शुरू की जाए।  वोटर लिस्ट का अपडेशन करने का निर्देश जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को दिया।

अक्षर सत्ता के लिए मोतिहारी/ पूर्वी चंपारण /बिहार से सतीश मिश्रा की रिपोर्ट

Post a Comment

أحدث أقدم