कोरोना को नियंत्रित करने में मिली सफलता पर जिला प्रशासन की हुई तारीफ
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना वेक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कलेक्टर जबलपुर फेसबुक पेज पर जिले के नागिरकों से लाइव संवाद किया। इस दौरान श्री शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून से शुरू हो रहे सात दिन के कोरोना टीकाकरण महाअभियान के बारे में नागरिकों को पूरी जानकारी दी। वहीं इस अभियान को सफल बनाने के लिये उनसे सक्रिय सहभागिता की अपील की।
श्री शर्मा ने फेसबुक लाइव के जरिये नागरिकों से हुए संवाद में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विशेष मौके से चलाये जाने वाले एक सप्ताह के कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान की जिले में व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। इसमें समाज के सभी वर्गों की सहभागिता अर्जित की जा रही है।
कलेक्टर ने बताया कि महाअभियान के पहले दिन सोमवार 21 जून को जबलपुर शहर में 130 और ग्रामीण क्षेत्र में 190 इस तरह जिले में कुल 320 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये जा रहे है। महाअभियान के पहले दिन जिले में करीब 60 हजार टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि महाअभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को कोरोना के टीके लगाये जायेंगे। टीके लगवाने के लिये पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। आधार कार्ड या फोटो परिचय पत्र ले जाकर व्यक्ति सीधे टीकाकरण केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है और टीका लगवा सकता है।
श्री शर्मा ने बताया कि सात दिन के इस अभियान में मंगलवार और रविवार को टीके नहीं लगाये जायेंगे। जो व्यक्ति टीके की पहली डोज लगवा चुके है समयावधि पूरी होने पर उन्हें टीके की दूसरी डोज भी इस अभियान के तहत लगाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि महाअभियान में कोविशील्ड के टीके लगाये जायेंगे। कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाने के लिये कुछ केन्द्र निर्धारित किये गये है। फेसबुक लाइव के जरिये हुये संवाद से नागरिकों ने जबलपुर जिले में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाने में मिली कामयाबी पर प्रशासन की सराहना की। कई नागरिकों ने कलेक्टर को महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। प्रियंका गोस्वामी ने कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम होने पर लोगों की बढ़ती लापरवाही पर रोक लगाने सख्ती बरतने का आग्रह कलेक्टर से किया।
संजय राणा ने रविवार के लॉकडाउन नियमित रखने की बात कही। चिंटू रजक ने वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने जागरूकता अभियान चलाने का सुझाव दिया। विलोक पाठक ने कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान चलाने के लिये राज्य शासन की तारीफ करते हुए कहा कि यदि हर व्यक्ति पांच लोगों के वेक्सीनेशन की जिम्मेदारी ले तो सभी को कोरोना के टीके लगवायें जा सकते है।
सारूक कुरैशी ने भी सभी लोगों को कोरोना से सुरक्षित करने वैक्सीनेशन महाअभियान चलाने के शासन को साधुवाद दिया। संदीप भागवत ने कोरोना वेक्सीनेशन को अनिवार्य करने का सुझाव देते हुये वेक्सीन नहीं लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों पर सख्ती बरतने की बात कहीं। श्री मंगोश ने वेक्सीन को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रांतियों और डर को दूर करने कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बी.के. वैद्य ने फेसबुक लाइव में बताया कि उनके परिवार के सभी सदस्यों ने वेक्सीन लगवाई है। उनकी 85 वर्षीय मां को वेक्सीन लगने के बाद कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ वो पूरी तरह से स्वास्थ है। अराधना साहू ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिये वैक्सीनेशन सेंटर तक आने-जाने के लिये व्यवस्था करने का आग्रह किया। अरिहंत शांडिल्य ने डोर-टू-डोर वेक्सीनेशन का सुझाव दिया।
अजय चक्रवर्ती ने वैक्सीनेशन को प्रमोट करने दुकानों और स्टोर्स पर डिस्काउण्ट कूपन जैसी स्कीम लागू करने की राय दी। राहुल पटेल ने वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को सरकारी सुविधायें नहीं देने का सुझाव दिया तथा वैक्सीन नहीं लगवाने को शासकीय कार्यालयों में प्रवेश नहीं देने का अनुरोध किया। अजय कुमार ने आटो-रिक्शा एवं साइकिल रिक्शा चालकों का भी वेक्सीनेशन अनिवार्य करने की बात कही।
राहुल अग्रहरि ने ग्वारीघाट क्षेत्र से वेक्सीनेशन सेंटर बढाने की मांग की। नीरज गुप्ता ने शासकीय कर्मचारियों और दुकानदारों के वेक्सीनेशन का अनिवार्य एवं सौरभ सिंघई ने वैक्सीनेशन को ही इंश्योरेंस बताया तथा वेक्सीन नहीं तो मुलाकात नहीं सूत्र वाक्य को अपनाने का सुझाव दिया।
कलेक्टर श्री शर्मा ने फेसबुक लाइव पर मिले सभी सुझावों को महत्वपूर्ण बताते हुए आशा व्यक्त की कि लोगों से मिल रहे सहयोग की बदौलत वैक्सीनेशन महाअभियान के सफल संचालक में भी प्रशासन कामयाब होगा और कोरोना के टीके लगाने का नया रिकार्ड जिले में बनेगा। उन्होंने बताया कि सात दिनों के वेक्सीनेशन महाअभियान के बाद भी टीकाकरण का कार्यक्रम नियमित रूप से जारी रहेगा।
श्री शर्मा ने फेसबुक लाइव के जरिये जिले के सभी नागरिकों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि संस्कारधानी का इतिहास रहा है कि यदि यहां के निवासी कोई प्रण लेते हैं तो शिद्दत से उसे पूरा भी करते हैं।
إرسال تعليق