बेगूसरायः बड़ी बहन ने छोटी को पीट-पीटकर मार डाला


पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के बेगूसराय जिले में बड़ी बहन ने मामूली सी बात को लेकर अपनी ही छोटी बहन की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी। यह घटना जिले के सदर अनुमंडल क्षेत्र के सिंघौल ओपी क्षेत्र के वार्ड 3 की है। मृतका की पहचान शालिनी कुमारी के रूप में हुई है तो वहीं हत्या की आरोपी बड़ी बहन की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शालिनी कुमारी के कभी-कभी घर से बाहर चले जाने से बड़ी बहन प्रीति नाराज रहती थी। जबकि उसकी बड़ी बहन उसे मना करती थी।

आज भी शालिनी घर से भागने की फिराक में थी। तभी उसे प्रीति ने उसे पकड़ लिया और पेड़ से बांध दिया। इतने में भी प्रीति का गुस्सा कम नहीं हुआ और उसने शालिनी को पीटना शुरू कर दिया। प्रीति ने शालिनी को इतना पीटा कि उसकी जान ही चली गई।

कहा जा रहा है कि शालिनी घर से निकलने के दो-तीन दिन बाद वापस आती थी और इसी बात का विरोध प्रीति कुमारी करती थी। वहीं, बीती रात से ही शालिनी कुमारी फिर से कहीं जाने के लिए जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर बड़ी बहन को गुस्सा आया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

बड़ी बहन शालिनी के शव को छिपाने के फिराक में भी लगी हुई थी। लेकिन, ग्रामीणों को खबर हो जाने की वजह से वह अपने मकसद में कामयाब ना हो सकी। जानकारी मिलने के बाद सिघौंल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा।

सिंघौल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि दोनों बहनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी बड़ी बहन ने ही अपनी छोटी बहन शालिनी की हत्या की है। आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान उलाव निवासी लक्ष्मी महतो की 18 वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी के रूप में की गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी प्रीति कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। तो वहीं, परिवार के अन्य सभी लोग मौके से फरार हो गए हैं। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रीति दिमागी रूप से थोड़ी सी कमजोर है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं।

Post a Comment

और नया पुराने