बिहार : अंधविश्वास, लोगों ने बुजुर्ग महिला को डायन बता पीट-पीटकर मार डाला



पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गांगी गांव में कुछ लोगों ने अपनी ही पड़ोस में रहने वाली महिला को डायन बताकर लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। 

महिला की उम्र 72 साल बताई जा रही है। घटना सोमवार की रात हुई, लेकिन एक दिन तक गांव वालों ने छुपाए रखा। जानकारी के अनुसार सोमवार को बुधन मंडल की 20 महीने की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार टूट गया और विलाप करते हुए बुधन ने बच्ची का दाह संस्कार किया।  इसके बाद लोग उस वृद्ध महिला को डायन कहने लगे। 

शव दाह कर वापस लौट रहे बुधन सहित अन्य लोगों को रास्ते में जुमूर्ति देवी मिली. लोगों का आक्रोश जुमूर्ति देवी पर फूट पड़ा। बुधन मंडल और उसके परिवार वालों का कहना था कि जुमूर्ति की वजह से उनकी बच्ची की मौत हुई है। जुमूर्ति देवी गांव के दिवंगत कृपाल मांझी की पत्नी है, जो बुधन के पड़ोस में ही रहती थी। 

लोगों का आक्रोश बेवजह वृद्ध महिला पर टूट पड़ा और उन्होनें पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। बुरी तरह पिटाई होने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।  हालांकि, कुछ लोगों ने जुमूर्ति को बचाने की कोशिश की मगर सफलता नहीं मिली।  वृद्धा की पीटकर हत्या करने के बाद सारे हमलावर फरार हो गए। 

इस मामले में बाराचट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बुधन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि मृतका के पुत्र बिहारी मांझी के बयान पर पुलिस कार्रवाई प्रारंभ की गई है।  आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है।  हत्या के बाद से गांव में जहां सन्नाटा पसर गया है, वहीं आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है। 

यहां उल्लेखनीय है कि 2019 में मुंगेर के लोगों ने दो महिलाओं को डायन बताकर मार डाला था। घटना को तब अंजाम दिया गया, जब एक युवक की तबीयत खराब हुई और लोगों ने उसका जिम्‍मेदार दो वृद्ध महिलाओं को बताया था।  ठीक एक माह पहले गया जिले के ही गुरुआ थाना क्षेत्र में अंधविश्‍वास में लोगों ने एक महिला की पीटकर हत्‍या कर दी थी। 

Post a Comment

أحدث أقدم