छत्तीसगढ़ : भिलाई इस्पात संयंत्र में नियुक्ति में स्थानीय युवाओं को दें प्राथमिकता: बघेल



रायपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय युवाओं को भर्ती में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यहां बताया कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की चेयरमैन सोमा मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बघेल और सेल की चेयरमैन मंडल के मध्य सेल के अधिकारियों का वर्ष 2017 से वेतन समीक्षा और कर्मचारियों का वेतन संशोधन लागू करने, भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में कर्मचारियों की नियुक्ति में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को वरीयता प्रदान करने, उनका कौशल उन्नयन करने, प्रशिक्षण देने, बीएसपी क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की स्थापना करने, सेक्टर-नौ अस्पताल में सुविधाओं का विकास करके सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण करने, बीएसपी आवासीय क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सीएसईबी के माध्यम से करने तथा भिलाई की धार्मिक-सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थाओं को आवंटित भूमि के लीज नवीनीकरण की दर को घटाने के विषयों पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि सेल और छत्तीसगढ़ का विकास परस्पर जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अब तक इसी परस्परता और सहयोग से दोनों आगे बढ़ते हैं, समय के साथ-साथ यह वातावरण और भी बेहतर हुआ है।

उन्होंने राज्य शासन की ओर से सेल को आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया, साथ ही उम्मीद जतायी कि छत्तीसगढ़ राज्य और यहां के लोगों के हित से जुड़े मुद्दों पर सेल से भी पूर्व की भांति सहयोग मिलता रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि सेल की चैयरमेन ने भी राज्य सरकार की ओर से मिल रहे सहयोग के लिये आभार जताया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि सेल चेयरमेन सोमा मंडल ने आज अपने भिलाई प्रवास के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया और संयंत्र के निष्पादन की समीक्षा की।

Post a Comment

أحدث أقدم