नरसिंहपुर : जिले की बम्हौरी ग्राम पंचायत में हुआ शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण



रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले की जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत बम्हौरी में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो गया है। कलेक्टर वेद प्रकाश ने ग्राम पंचायत बम्हौरी में शतप्रतिशत टीकाकरण होने पर टीकाकरण में लगे अमले, पंचायत स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए बधाई दी है। कलेक्टर ने कहा है कि इसी मेहनत, लगन और जागरूकता के साथ जिले में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना होगा, जिसे सब मिलकर जनसहयोग से पूरा करेंगे।

उल्लेखनीय है ‍कि ग्राम पंचायत बम्हौरी में 769 लोगों को कोविड- 19 की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। यहां कोरोना के बाद स्वस्थ हुये 6 व्यक्तियों, 7 गर्भवती व 4 धात्री महिलाओं और शादी होने के कारण बाहर गये 14 व्यक्ति और गांव से बाहर चले गये 32 व्यक्तियों को छोड़कर शेष सभी 769 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इस ग्राम पंचायत में केवल एक ग्राम बम्हौरी है। बम्हौरी की मतदाता सूची में 832 नागरिकों के नाम दर्ज हैं। ग्राम पंचायत के शत-प्रतिशत टीकाकरण में सरपंच श्रीमती मालती मेहरा, छत्रपाल सिंह राजपूत, सचिव विजय सिंह, जीआरएस हरगोविंद मेहरा और अभिषेक राजपूत का उल्लेखनीय योगदान है।

Post a Comment

और नया पुराने