केरल में मानसून की दस्तक : मौसम विभाग

प्रतीकात्मक फोटो 

नई दिल्ली/अक्षरसत्ता/ऑनलाइन। दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल पहुंच गया है। आईएमडी के महानिदेशक एम महापात्र ने यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 3 जून को केरल पहुंचने की स्थितियां राज्य में बननी शुरू हो गयीं थीं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को बताया था कि दक्षिण अरब सागर के निचले स्तरों में पछुआ हवाएं चल रही हैं। उपग्रह की तस्वीरों के अनुसार, केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में बादल छाए हुए थे। केरल में आमतौर पर मानसून एक जून को पहुंचता है। आईएमडी ने इससे पहले मानसून के यहां 31 मई या इससे चार दिन अधिक या पहले पहुंचने का अनुमान लगाया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post