रिपोर्टर विजय पटेल
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोविड-19 को हराने का सिलसिला लगातार जारी है। कोविड जागरूकता और सही इलाज से कोविड मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं। इसी तारतम्य में बिछिया के निवासी संतोष झारिया भी कोरोना को हराकर अपने घर लौटे हैं। संतोष कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीसीसी सेंटर बिछिया में भर्ती किए गए थे। संतोष झारिया का कहना है कि सर्दी-खांसी, बुखार आने के कारण मेरी कोरोना की जांच हुई। जांच उपरांत में कोरोना पॉजिटिव आया और मुझे बिछिया कोविड केयर सेंटर में 23 मई को भर्ती किया गया। मेरा ऑक्सीजन का लेवल 92 परसेंट हो गया एवं सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी, मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरे स्वास्थ्य में सुधार आ पाएगा या नहीं, लेकिन डॉक्टर एवं उनकी टीम के प्रयास से आज मैं पूर्णतः स्वस्थ्य हूं। कोविड केयर सेंटर में मेरा अच्छा इलाज एवं भोजन, पानी, दवाइयां, जांचें समय-समय पर होती रही। मैं डॉक्टर्स एवं उनकी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरा इलाज किया और एवं मुझे स्वस्थ होकर घर लौटने का आत्मविश्वास दिलाते रहे। इनके प्रयास से मैं स्वस्थ्य हो गया हूं। मैं अस्पताल के प्रबंधन की सराहना करता हूं। मैं 29 मई को स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गया हूं। जन सामान्य को मैं संदेश देना चाहता हूं कि सभी सावधान रहें, घर में रहें, सुरक्षित रहें एवं कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीका ही कोरोना संक्रमण से बचाव का कारगर तरीका है।
एक टिप्पणी भेजें