बिहार : अजब गजब मामला, तांत्रिक ने सपने में आकर किया दुष्कर्म



पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार के औरंगाबाद जिले कुदवां थाना क्षेत्र अजब गजब मामला आया है। एक महिला ने तांत्रिक के ऊपर सपने में आकर बलात्कार करने की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला संबंधित थाने में जाकर बाबा के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। दरअसल, महिला गांधी मैदान के पास रहने वाली एक महिला ने तांत्रिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

महिला का आरोप है कि तांत्रिक ने सपने में आकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया है। बताया जा रहा है कि महिला जनवरी महीने में अपने बीमार बेटे के इलाज के लिए बाबा के पास गई थी। जिसके बाद बाबा ने झाड़-फूंक कर महिला को 15 दिनों तक के लिए पूजा करने की विधि बताकर घर भेज दिया था। इसके बाद वह सपने में आकर अश्लील हरकतें करने लगा।

कुछ दिन बाद उसके बेटे की मौत हो गई। जब महिला एक बार फिर से बाबा के पास पहुंची तब बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। इसके साथ ही जब महिला ने इसका विरोध किया तब बाबा ने उसके दूसरे बेटे को भी जान मार देने की धमकी दी। वहीं, पुलिस ने महिला की तहरीर पर बाबा को हिरासत में लिया। 

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि उन्होंने बाबा से बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया है। पूछताछ में यह पता चला है कि आरोपी बाबा 20 साल से कालीबाड़ी मंदिर में रह रहा है और वह झाड़-फूंक करता है। उन्होंने बताया कि इस मामले में न कोई गवाह मिला है न कोई सबूत। इसलिए बाबा को फिलहाल जाने दिया गया है। बाबा मूल रूप से गया जिले का रहने वाला है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब बाबा से इस बारे में पूछताछ की गई तब, बाबा ने उस महिला को ही जानने से इनकार कर दिया। बाबा का कहना था कि, वह उस महिला को जानता ही नहीं है। तांत्रिक बाबा की पहचान गया जिले के कालीबाड़ी निवासी प्रशांत चतुर्वेदी के रूप में हुई है तो वहीं, महिला कुदवां थानाक्षेत्र के पिसाई चंदा गांव की रहने वाली है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

أحدث أقدم