समर्थन में आगे आया साहू समाज, कहा, मामले की निष्पक्ष जांच हो
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरिते के विरुद्ध आबकारी व्यवसाय राजेश पाठक द्वारा ब्लैक मेलिंग को लेकर भरवेली थाना में दर्ज किए जाने के मामले में साहू समाज ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान जिला तेली साहू समाज के अध्यक्ष कैलाश साहू ने कहा कि पूर्व विधायक किशोर समरिते को एक साजिश के तहत फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले के निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए। जिस तरह से आनन-फानन में उन्हें भोपाल से गिरफ्तार करने की कार्यवाही की गई है और बगैर मामले की जांच किए उन्हें जेल भेज दिया गया जबकि किशोर समरिते जिले और प्रदेश के गरीबों के हित में काम करते आए हैं और प्रतिष्ठित व्यक्ति हैं। उन पर इस तरह से कार्यवाही किया जाना अनुचित है। समाज संगठन के द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की गई है।
एक टिप्पणी भेजें