रिपोर्टर नुरुल होदा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल मोतिहारी में ऑक्सीजन गैस प्लांट निर्माण हेतु स्थल चयन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में ऑक्सीजन गैस प्लांट का जल्द किया जाएगा निर्माण। निरीक्षण दौरान उन्होंने स्थल चयन सहित अस्पताल की विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अधिकारियों सहित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र, कोविड-19 सेंटर, शिशु टीकाकरण केंद्र, कोविड जांच केंद्र, वैक्सीनेशन सेंटर , आरटीपीसीआर जांच केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने करोना जांच केंद्र पर कम से कम 100 कुर्सी लगाने का निर्देश दिया ताकि लोगों को जांच कराने में कोई कठिनाई नहीं हो। कुर्सी की खरीद स्थानीय स्तर पर करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में लिफ्ट के निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजने का निर्देश सिविल सर्जन को दिए। जिलाधिकारी ने कोविड केयर सेंटर पर मौजूद कोविड पेशेंट का लिया जायजा।
उन्होंने सदर अस्पताल के शिशु टीकाकरण केंद्र में चल रहे है विकास कार्यों को देख विकास कार्यो को जल्द पूर्ण कराने का आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शिशु टीकाकरण केंद्र के बाहर प्रतिक्षालय गृह (महिलाओं एवं बच्चों के लिए) एवं रोड को सही ढंग से बनाने का दिया निर्देश दिए।
उन्होंने सदर अस्पताल परिसर में नाला निर्माण हेतु नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को प्रतिदिन अस्पताल के संबंध में रिव्यू करने का निर्देश दिया गया।
उक्त मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर, सिविल सर्जन, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मोतिहारी सदन, सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।
إرسال تعليق