जबलपुर : मध्यप्रदेश सराफा प्रदेश पदाधिकारियों का सम्मान



रिपोर्टर अमित सोनी
 जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जबलपुर स्वर्णकार समाज द्वारा आज राधा कृष्ण मंदिर तमरहाई में मध्यप्रदेश संघर्ष समिति के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व पदाधिकारियों का भव्य सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में उत्तर मध्य के विधायक विनय सक्सेना कांग्रेस पार्टी के महासचिव और पूर्व विधायक नरेश सराफ स्वर्णकार समाज के मार्गदर्शक विनोद सोनी गढ़ाफाटक, शंकर सोनी मुन्गा वाले, राजेंद्र सराफ कल्लू भैया के आतिथ्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

सम्मान के कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मध्य प्रदेश सराफा एसोसिएशन संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजा सराफ का सम्मान विधायक विनय सक्सेना और नरेश सराफ द्वारा किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील सोनी चांदनी, संतोष सोनी देवांश, ओम सोनी गोटेगांव, जितेंद्र सराफ पनागर व संभागीय अध्यक्ष सुदर्शन सोनी का इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया। 

विधानसभा में उठायें हमारी समस्या
सम्मान समारोह में कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक नरेश सराफ ने बताया इस पद को सुशोभित कर राजा सराफ ने सराफा एसोसिएशन और स्वर्णकार समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने इस ज्वेलरी ट्रेंड में धारा 411 -- 412 के संदर्भ में विधायक से आग्रह किया कि वह ज्वेलरी ट्रेड की इस समस्या को विधानसभा में उठाकर सभी ज्वेलर्स भाइयों का सहयोग करें। 

ज्वेलरी ट्रेड में धारा 411, 412  का दुरूपयोग 
प्रदेश अध्यक्ष राजा सराफ ने हाल मार्क का स्वागत करते हुए कहा इसमें जो विसंगतियां हैं। उसके बारे में जानकारी प्रदान की अपने उद्बोधन में विधायक विनय सक्सेना ने स्वर्णकार समाज को आश्वस्त किया है । नरेश सराफ ने हमें आदेशित किया है। ज्वेलरी ट्रेड में धारा 411, 412 के कारण जो प्रशासन द्वारा परेशान किया जाता है। उसको निश्चित रूप से सदन में उठाएंगे और उन्होंने हम सबको आश्वस्त किया कि आपकी हर लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर आपको सहयोग करेंगे। 

ये रहे उपस्थित 
कार्यक्रम का संचालन स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील सोनी ने किया और आभार प्रदर्शन महेश छनिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवीन सराफ बंटी, संजय सिलोड़ी, ओम प्रकाश सोनी, संतोष सोनी, अरुण सोनी, राजेश नरवरिया, दीपू सोनी, शिव कुमार सोनी, राजेश सराफ, भोलानाथ सोनी, कुंजी जौहरी, सत्येंद्र सोनी, मनोहर मम्मा, बबलू सोनी, राजा गायक, विक्रम नरवरिया, संदीप नारायणदास, डॉ. राजेश नरवरिया, नरसिंह सोनी, बबलू, अजय सोनी, दिलीप पटरिया, पंडित हरि तिवारी, शेखर तिवारी, पनागर सराफा से मगन सोनी, दयानंद सोनी, सुदेश सराफ रानू, केशव सराफ, अशोक सराफ आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم