जबलपुर : सबको भा रही हैं कांग्रेस विधायक की 'जनतागिरी '



बरगी विधायक संजय यादव सीएम शिवराज के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फ़ोटो लगा वैक्सीनेशन के लिए कर रहे जागरुक
दयाल चंद यादव
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राजनीति में पक्ष-विपक्ष के जुबानी हमले के बीच मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक सुंदर तस्वीर सामने आई है। वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान बरगी से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अपनी विधानसभा में 'जनतागिरी' लोगों लोगों का दिल जीत लिया है, जिसकी चर्चा पूरे मध्यप्रदेश में हो रही है, बरगी विधानसभा के हर गांव में बरगी विधायक संजय यादव के फोटो के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा भी पोस्टर में नजर आ रहे हैं और वैक्सीन लगवाने की अपील इन पोस्टरों के जरिए की जा रही है। जाहिर सी बात है राजनीति में आप विपक्षी दल में होकर अक्सर सत्ता पक्ष के नेताओं को तरजीह नहीं देते लेकिन यहां बरगी विधायक संजय यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी वही सम्मान दिया है जो अपने नेता को देते हैं । बरगी विधायक संजय यादव का मानना है कि वैक्सीन का अभियान देश का अभियान है और लोगों को प्रेरणा देने के लिए मैंने यह सब किया है। हम तो यह भी चाहते हैं कि जिस तरह से हमने पोस्टर्स में मुख्यमंत्री की फोटो लगाई सत्ता पक्ष भी हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की फोटो लगाए तो अभियान और ज्यादा प्रभावी होगा।

कांग्रेस विधायक संजय यादव की अपनी अलग ही पहचान
बरगी विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय यादव अपनी अलग ही पहचान राजनीति में बना कर चलते हैं। अपनी विधानसभा के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए वे सबसे आगे रहे 21 जून को महाअभियान के दिन भी वे सुबह 6 बजे से ही मैदान पर डट गए थे और गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे थे और यह उनका अभियान अभी भी निरंतर जारी है । तमाम राजनीतिक मतभेदों के बीच जब लोगों की सुरक्षा की बात आती है तो राजनीति प्रभावहीन हो जाती है यह तस्वीर देखने के बाद जगजाहिर हो गया है ,अब इस पहल को अन्य विधायक भी आगे बढ़ाएं तो मध्यप्रदेश की  और भी सुनहरी तस्वीर सामने आ सकती है ।

Post a Comment

और नया पुराने