बिहार : बच्चों पर भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू


तीन बच्चों पर इसका परीक्षण, अब तक तीनों बच्चे स्वस्थ
पटना/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पटना स्थित एम्स में बच्चों पर भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है और अब तक तीन बच्चों पर इसका परीक्षण किया जा चुका है ।

पटना-एम्स के कोविड प्रभारी डॉक्टर संजीव कुमार ने बुधवार को बताया कि 12 वर्ष से 17 वर्ष की उम्र तक के बच्चों पर यह परीक्षण मंगलवार से शुरू किया गया और कल तीन बच्चों को इसका इंजेक्शन दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इंजेक्शन लगाए जाने के बाद ये तीनों बच्चे स्वस्थ हैं ।

संजीव ने बताया कि अगले एक महीने में 525 बच्चों पर इस तरह का परीक्षण किया जाना है। जिनमें से करीब सौ बच्चों (वॉलंटियर) ने अबतक रजिस्ट्रेशन कराया है। इनकी स्क्रीनिंग के बाद चयनित तीन बच्चों पर कल ट्रायल किया गया ।

उन्होंने बताया दूसरे चरण में बच्चों पर वैक्सीन का कोई नाकारात्मक प्रभाव नहीं दिखने पर तीसरे चरण के तहत टीके की खुराक दी जाएगी और उसके प्रभावी पाए जाने पर टीके को अनुमोदन के लिए भेज दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post