गजबनामा : कबाड़ हुए हेलिकॉप्टर संग फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच रहे लोग



फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

चंडीगढ़/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पंजाब के मानसा में एक कबाड़ी ने भारत एयरफोर्स की छह कंडम हेलीकॉप्टर खरीदे हैं । एक हेलीकॉप्टर का भार लगभग 10 टन है। इन हेलीकॉप्टर में से एक मुंबई की पार्टी ने लिया है  जबकि दूसरा लुधियाना के होटल मालिक ने खरीदा है। बचे हुए हेलीकॉप्टर मानसा में खड़े हैं, जिन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इन सभी हेलीकॉप्टरों को बोली के माध्यम से खरीदा गया है।

मानसा कि इन कबाड़ियों के पास सुई से लेकर जहाज तक मिल जाएगी। इनका नाम मिट्ठू राम अरोड़ा है, इन्होंने 6 कंडम हेलीकॉप्टर खरीदे हैं। जिसमें से तीन उन्होंने बेच दिया और तीन उनके पास है। उन्होंने यह भी बताया है की नीलामी होने के बाद इन हेलीकॉप्टरों को ट्रोलियों के सहारे मानसा तक लाया गया। कोरोना महामारी की वजह से यह उनके पास ये काफी लेट पहुंचे हैं। वायुसेना ने इन हेलीकॉप्टरों को बेचने के लिए ऑनलाइन टेंडर मांगा था।

हेलीकॉप्टर को इतने पास से देखकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। लोग कभी पास हेलीकॉप्टर को देख रहे थे तो कभी उसके अंदर बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे। मिट्ठू राम ने बताया कि उन्होंने पहली बार हेलीकॉप्टर खरीदा है तो जैसे गांव के लोगों को पता चला कि हेलीकॉप्टर आया है तो इसे देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। लोग दूर-दूर से इस हेलीकॉप्टर को देखने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्ठू राम ने हेलीकॉप्टर खरीद कर गांव की शान बढ़ा दी है।

Post a Comment

और नया पुराने