बालाघाट : मकान में लगी आग से मकान मालिक झुलसा, गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक



बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मामला थाना किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत किन्ही का है। जहाँ आज  3 बजे  दिन में  माधोलाल लाल  नागेश्वर के मकान में आग लग गई। आग लगते ही बस्ती में अफरा तफरी मच गई और लोग आग बुझाने के जतन में लग गए।
जानकारी लगते ही किन्ही चौकी के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के  दर्जनों जवानों द्वारा मोर्चा संभाला गया  और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
मकान में लगी आग से घर गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया इस आग से लाखों रुपये के नुकसान का  अनुमान लगाया गया है।
जबकि आग बुझाने के दौरान मकान मालिक माधोलाल जलकर घायल हो गया जिसे  इलाज हेतु किरनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ उसे  डॉक्टरों द्वारा जिला अस्पताल बालाघाट रिफर कर दिया गया है। 

Post a Comment

أحدث أقدم