जबलपुर : मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद मुस्लिम समुदाय के नागरिकों को दी कोरोना का टीका लगवाने की सलाह



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद ने मुस्लिम समुदाय के सभी नागरिकों को आज  21 जून से शुरू हो रहे वेक्सीनेशन महाअभियान में कोरोना के टीके लगवाने की सलाह दी है । मुफ्ती-ए-आजम मध्यप्रदेश ने समाज के लोगों से कहा कि वे कोरोना के टीके को लेकर किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह में न आयें। हजरत ने कहा कि उन्होंने खुद कोवेक्सीन और कोविशील्ड के फार्मूले अध्ययन किया है। इनमें ऐसा कुछ नहीं है जिसमें किसी को आपत्ति हो। मुफ्ती-ए-आजम ने समुदाय के सभी लोगों से 30 जून तक चलाये जाने वाले वेक्सीनेशन महाअभियान के दौरान निकट के वेक्सीनेशन सेंटर जाकर टीका लगवाने तथा कोरोना की महामारी से स्वयं को और परिवार को सुरक्षित करने का आग्रह किया है।

Post a Comment

और नया पुराने