बिहार : पूर्वी चंपारण का बनकटवा प्रखण्ड बना जिला का पहला शत प्रतिशत टीका वाला प्रखंड



रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पूर्वी चंपारण जिला का बनकटवा प्रखण्ड जिला का पहला शत प्रतिशत टीका वाला प्रखंड बन गया है। उक्त प्रखंड अन्तर्गत सभी दस पंचायतों में 21 जून एवं 22 जून को मेगा कैम्प आयोजित कर 18+ उम्र के ऊपर सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बनकटवा प्रखण्ड अन्तर्गत सभी नागरिकों को जिले का पहला शत प्रतिशत टीका वाला प्रखंड बनने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने में लगे सभी अधिकारियों और स्वस्थकर्मियों को भी बधाई दी।

इस संदर्भ में सभी दस पंचायतों के मुखिया, सरपंच, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बनकटवा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बनकटवा द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत 18+ आयु वर्ग के वासी व्यक्तियों के शत प्रतिशत टीकाकरण का घोषणा पत्र उपलब्ध कराया है।

साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बनकटवा को निदेशित भी किया गया है कि किसी कारण से प्रखण्ड अन्तर्गत 18+ आयु वर्ग के कोई व्यक्ति टीका नहीं लिए हैं तो उनका टीकाकरण करना सुनिश्चित करेंगे। 

Post a Comment

أحدث أقدم