टीकाकरण महाअभियान में नागरिकों से वैक्सीन लगवाने की अपील
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सांसद राकेश सिंह ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में विजय प्राप्त करने वेक्सीन को जरूरी बताते हुए जबलपुर संसदीय क्षेत्र के सभी नागरिकों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज 21 जून से शुरू हो रहे सात दिन के टीकाकरण महाअभियान में अनिवार्य रूप से कोरोना का टीका लगाने का आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में व्यक्ति निकट के टीकाकरण केंद्र जाकर न केवल खुद बल्कि परिवार के प्रत्येक सदस्य को भी टीका लगवाये। उन्होंने टीकाकरण के इस महाअभियान को अब तक का सबसे बड़ा अभियान बताते हुए नागरिकों से अपनी अपील में कहा कि कोरोना की वैक्सीन के स्वयं भी आगे आयें और दूसरों को भी टीके लगाने प्रेरित करें। सांसद राकेश सिंह ने वैक्सीनेशन महाअभियान की सफलता के लिये नागरिकों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में जरूर जीत हासिल होगी ।
إرسال تعليق