बिहार : केसरिया में शराब बरामद, मोटरसाइकिल व ट्रैक्टर जब्त


रिपोर्टर असरफ आलम  
केसरिया/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कलीम खां के नेतृत्व में केसरिया पुलिस ने पीछा करके एक ट्रैक्टर पर लदे 63 कार्टून विदेशी शराब यानी 558.540 लीटर शराब की बड़ी खेप के साथ एक मोटरसाइकिल व तीन कारोबारी को धर दबोचा। वहीं तीनों गिरफ्तार आरोपी जिला कुशीनगर थाना तरेया सुजान के परसौन गांव निवासी गोपीचन्द्र कुशवाहा, भीम कुशवाहा,व सुनील प्रजापति का हैं। इसकी पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष कलीम खां ने बताया कि खुफिया की कुशीनगर से ट्रैक्टर पर लाद कर शराब की बड़ी खेप साहेबगंज निवासी रामनरेश साह व मनीष कुमार के यहां देने जा रहे थे। इसके साथ एक मोटरसाइकिल व एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। वहीं केसरिया थाना क्षेत्र के सागर चूरामन से दस लीटर शराब बरामद किया गया है। जबकि आरोपी जितेन्द्र महतो व संजय महतो भागने में सफल रहे। वहीं 400 लीटर देशी शराब को नष्ट भी किया गया। साथ दोनों के विरुद्ध केसरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी दल में एएसआई विरसा उरॉंव, किशोर कुमार राय, रामजी सिंह सहित सैफ बल शामिल था।

Post a Comment

Previous Post Next Post