नरसिंहपुर : मां- बेटों ने साथ में लगवाई वैक्सीन


रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले में 28 जून सोमवार को मां- बेटों ने साथ में टीकाकरण केन्द्र जाकर वैक्सीन लगवाई। कोरोना से सुरक्षा के बारे में लोग जागरूक हो रहे हैं। परिवार के सदस्य साथ में जाकर वैक्सीन लगवा रहे हैं, ताकि कोरोना से सुरक्षित हो सकें।

तिलक वार्ड नरसिंहपुर की गीता राय ने अपने बेटे अंकित राय के साथ शिवाजी वार्ड के आंगनबाड़ी भवन में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में जाकर वैक्सीन लगवाई। गीता राय कहती हैं कि अब वे सुरक्षित महसूस कर रही हैं। सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिये।

इसी तरह मुशरान वार्ड नरसिंहपुर की 71 वर्षीय कौशल्या बाई चौरसिया ने अपने बेटे नितिन चौरसिया के साथ विज्ञान शाला में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में जाकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। कौशल्या बाई बेटे के साथ वैक्सीन लगवाकर खुश हैं और सभी को सलाह दे रही हैं कि आप भी वैक्सीन लगवायें।

विकासखंड नरसिंहपुर की ग्राम पंचायत रोसरा के चंदनदेवी हाई स्कूल में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर माँ ने अपने मूक बेटे के साथ लगवाई वैक्सीन। माँ शकुन साहू ने अपने बेटे प्रवीण साहू के साथ वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि वैक्सीन अच्छी व सुरक्षित है आप सभी लोग लगवायें।

Post a Comment

और नया पुराने