बालाघाट : बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन


पेट्रोल, डीजल, खाद्य तेल, रसोई गैस, मूल्य वृद्धि को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन 
लालबर्रा/बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महंगाई व  मूल्यवृद्धि  केवल सामाजिक समस्या ही नहीं वरन एक आर्थिक समस्या भी है, महंगाई पर शोर चीख-पुकार मे बदलने लगी है पता नहीं किस दिन जनता महंगाई के भूत से लड़ने के लिए अराजकता का रास्ता ना अपना ले। देश में दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई जिसने पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य तेल एवं दैनिक मूलभूत उपयोग में आने वाली वस्तु को लेकर जिनकी कीमत आसमान छू रही है परंतु सरकार के द्वारा बढ़ती महंगाई पर काबू पाने  के लिए कोई ठोस पहल या प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसके विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर देश व प्रदेश में पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य तेल वह अनेकों वस्तुओं की मूल्यवृद्धि को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कांग्रेश पदाधिकारियों द्वारा मानपुर स्थित पेट्रोल पंप परिसर में केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध जताकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार  को ज्ञापन सौंपा गया l प्रस्तुत ज्ञापन के माध्यम से देश सहित मध्य प्रदेश में बेहताशा, मूल्यवृद्धि जिसमें पेट्रोल डीजल रसोई गैस खाद्य तेल, एवं अनेकों दैनिक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया साथ ही सरकार को मूल्य वृद्धि वापस लेने हेतु 15 दिन का समय दिया गया महंगाई कम ना होने की स्थिति में कांग्रेस पार्टी आने वाले आगामी दिनों में आमजन के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी एवं सड़कों पर विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा l इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाऊ राम गाडेश्वर खमरिया अध्यक्ष राजेंद्र बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी मनोहर अग्रवाल नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनीष कुशवाह,  जिला महामंत्री  एडवोकेट, आनंद बिसेन धर्मेंद्र धांडे,  किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह देशमुख, शैलेश सोनी, मकबूल राजा खान, अंकित कुथे,  दीपक तोमर, शतानंद दमाहे,  दीपांकर बिसेन,  कैलाश नखाते, इमरान खान, सुमित अवधिया, नेहा खान अंकित ऐड़े,  संजय सराठे मकसूद खान, बिट्टू अड़में दयाराम वाजनघाटे, राजेश पारधी  विनय भारद्वाज,  रोहित सोनी दुर्गा पगरवार नरेंद्र पटले सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे l

Post a Comment

और नया पुराने