बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले की खैरलांजी तहसील के ग्राम कचेखनी में भवनलाल भगत के परिवार का अपने पड़ोसी से पुराना विवाद था, इसी के चलते दो दिन पूर्व पवनलाल भगत ने अपने पड़ोसी भवनलाल के घर जाकर उसके पुत्र की पिटाई कर दी। बीच बचाव के लिए पहुँची 50 वर्षीय कलाबाई भगत अपने पुत्र की अपने सामने पिटाई देख सदमे में चली गई और बेहोश हो गई। जिसे बालाघाट के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिये लाया गया। जहाँ 10 जून को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित भवनलाल का परिवार ने कार्यवाही की मांग को लेकर खैरलांजी थाने के सामने पहुँचकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर कार्यवाही न किए जाने का आरोप लगाया। इस दौरान तहसीलदार,एसडीओपी एवं थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित परिवार को समझाइश दी गई, परिजनों का कहना है कि आरोपी की गिरफ़्तारी की जाये। थाना प्रभारी खैरलांजी द्वारा मर्ग कायम कर धारा 174 के तहत शव का पंचनामा कर 11 जून को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच एस आई सुभाष ठाकुर द्वारा की जा रही है।
बालाघाट : पुत्र को पिटता देख सदमे से बेहोश हुई माँ ने हॉस्पिटल में तोड़ा दम
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें