बिहार : प्रेम में दीवाना टीचर छात्रा की शादी होने के बाद ससुराल से प्रेमिका को लेकर भागा..



समस्तीपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिले के उजियारपुर में अपनी छात्रा के प्रेम में दीवाना गुरू (शिक्षक) ने उसकी शादी होने के बाद उसके ससुराल गया और वहां से भगा कर ले आया। दोनों के बीच पहले सी प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी जानकारी कुछ लोगों को थी। अब इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

बताया जाता है कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के एक गुरु ने अपने शिष्या को प्रेम जाल में फंसा लिया। गुरु-शिष्य के परंपरा को कलंकित करने की चर्चा समूचे इलाके में सरेआम हो रही है। इस बात से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। अपनी शिष्या के प्रेम में दिवाने होकर गुरु ने पहले तो ससुराल तक का सफर तय किया और उसके बाद मौका देख कर शिष्या को ही वहां से भगा लाया। 

कहा जा रहा है कि गांव के एक निजी कोचिंग संचालक सह शिक्षक का कोचिंग पढ़ने आनेवाली इसी गांव की एक छात्रा से प्रेम प्रसंग था। शिष्या के परिजनों ने कुछ ही दिन पहले उसकी शादी मुफस्सिल थाना के एक गांव में कर दी। इसके बाद गुरु का प्रेम इतना परवान चढ़ा कि शिष्या को उसके ससुराल से ही भगाकर ले गया।

हालांकि, इसको लेकर ग्रामीणों का एक वर्ग स्थानीय पंचायत से मामले को सुलझाने के पक्ष में चर्चा कर रहे है। जबकि एक पक्ष इसको पुलिस के संज्ञान में देकर कलंकित गुरु को कठोर दंड दिलवाने के पक्ष में है। लोगों के बीच चल रही चर्चा के अनुसार मामला अब महिला थाना तक पहुंच गया है। वहीं, इस मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि मामले को ग्रामीण स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां आवेदन आने पर जांच की जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم