बिहार : अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करें



रिपोर्टर नुरुल होदा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मोतिहारी में कोरोना टीकाकरण के बारे में जागरूकता हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसके मुख्य अतिथि गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग मंत्री प्रमोद कुमार थे। 

कार्यशाला में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर मोतिहारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोतिहारी एवं पिपराकोठी, अंचल अधिकारी मोतिहारी एवं पिपरा कोठी, मनरेगा पीओ, CDPO, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिहारी एवं पिपारा कोठी, सभी पंचायत सचिव, सभी विकास मित्र, टोला सेवक,सभी अंगनवाडी सेविका सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे। 

इस कार्यशाला में लोगों को टीका लेने हेतु प्रेरित करने का निदेश प्रखंड स्तरीय /पंचायत स्तरीय पदाधिकारी /कर्मचारी को दिया गया। इसमें बताया गया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को टीका लेने के बारे में जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग टीका ले सके। 

सभी  पदाधिकारियों /कर्मचारियों को दायित्व दिया गया कि गांव/टोला स्तर पर लोगों को यह बताया जाए कि जिसके द्वारा टीका नहीं लिया जाएगा उस को सरकारी लाभ नहीं मिलेगा। आपको रेल एवं हवाई जहाज सफर की अनुमति नहीं मिलेगी। सरकारी लाभ से वंचित हो जाएंगे। टीका लेना इसलिए जरूरी है। 

कोरोना के बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। करोना से बचना है तो टीका अवश्य लें यह सभी बातें पंचायत स्तर पर जाकर सभी लोगों से  बताया जाए।
टीकाकरण ज्यादा से ज्यादा हो, लोगों के बीच टीका के प्रति जागरूकता आए, इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता मोतिहारी द्वारा सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

Post a Comment

और नया पुराने