बिहार : आईटी सहायकों को लैपटॉप वितरित



रिपोर्टर नुरुल होदा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मोतिहारी में कोरोना जिला परिषद सभागार में जिलाधिकारी द्वारा लेखापाल सह आईटी सहायकों को जिला पंचायती राज विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए लैपटॉप वितरित किया। 

45 लेखापाल सहायकों को लैपटॉप दिया गया। साथ ही लेखापाल सह आईटी सहायकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण भी दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायती राज विभाग के द्वारा अनेक विकास के कार्य सम्पादित होता है जिसको आप लोगों के द्वारा संपादित किया जाएगा। 

ग्रास रूट पर विकास को आम लोगों तक पहुंचाने मे आप लोगों की महती भूमिका है। 
सरकार की विकास कार्य, लोगों के कल्याण के लिए कार्य को ग्रास रूट पर आप लोगों द्वारा संपादित किया जाना है इसे निष्ठा के साथ करना होगा। सरकार द्वारा आप लोगों को लैपटॉप  दिया जा रहा है यह सरकारी संपत्ति है इसको सुरक्षित रखना आपका दायित्व है। 

आप लोगों का एक दिवसीय ट्रेनिंग है अच्छे से कार्यो को सीखे तथा सरकार द्वारा दिए गए कार्यों एवं दायित्व को सही ढंग से निर्वहन करें।ताकि सरकार के विकासात्मक कार्यों को आमजन तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी नीतेश कुमार उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم