निगमायुक्त संदीप जीआर ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। स्मार्ट सिटी के द्वारा घमापुर से रांझी तक बनवाई जा रही स्मार्ट सड़क के निर्माण कार्य का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। निगमायुक्त संदीप जी आर ने अधिकारियों की टीम के साथ सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया और निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त को बताया गया कि कुछ अतिक्रमणों के चलते सड़क का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है। जिस पर निगमायुक्त संदीप जी आर ने संबंधितों को निगम से नोटिस जारी कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण में बाधक अवरोधों को हटाए जाने के निर्देश दिए। निगमायुक्त संदीप जी आर के निर्देश मिलते ही स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में गति लाने नोटिस जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी के द्वारा घमापुर से रांझी तक 24 करोड़ की राशि से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने बताया कि घमापुर से रांझी तक निर्माणाधीन इस सड़क की चौड़ाई मास्टर प्लान के हिसाब से 80 फुट रखी गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण के बाद शहर के कई क्षेत्रों से सीधा जुड़ाव होगा और नागरिकों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, आर के गुप्ता आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें