बालाघाट : विश्व बाल सुरक्षा दिवस पर अधिकारों की रक्षा का संकल्प लें - आयुष मंत्री कावरे


बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार) एवं जल संसाधन विभाग रामकिशोर “नानो” कावरे ने अंतरराष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। मंत्री श्री कावरे ने कहा कि बच्चों को बाल मजदूरी में ना लगाएं, स्कूली जाने की उम्र में बच्चे मजदूरी करने को विवश ना हो इसके लिए हम सब मिलकर प्रयास करें। विश्व बाल सुरक्षा दिवस पर बाल श्रम रोकने और उनके अधिकारों की रक्षा का संकल्प लें। बच्चों के प्रति हिंसा, दुर्व्यवहार और शोषण समाप्त करने की दिशा में सामाजिक जागरूकता पैदा करने, कानून को बढ़ावा देने और पोषित करने की दिशा में प्रगति हुई है, लेकिन पीडि़त लोगों और उनके परिवारों को संवेदनशील, समयबद्ध और कुशल संरक्षण और सेवाएं प्रदान करने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। भारत में बच्चों की सुरक्षा के लिए अनेक कानून हैं और बाल सुरक्षा को सामाजिक विकास के मुख्य घटक के रूप में तेजी से स्वीकार किया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने