रिपोर्टर - असरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चंपारण/बिहार//अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुन्दरापुर गांव निवासी एक सराफा व्यवसायी की गोली मारकर सोना चांदी व नकद सहित एक मोबाइल लूटने का मामला प्रकाश में आया है। यह मामला स्थानीय थाना के सुन्दरापुर गांव की सुबह की बताई जाती है। इस संदर्भ में घायल सराफा व्यवसायी ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर घटना की जानकारी दी। उन्होंने अपने आवेदन में बताया कि मैं अपने पूरे परिवार के साथ मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज में रहता हूं। फेरी लगाकर सोना-चांदी के जेवर बेचता हूं। आज सुबह शुक्रवार को जब मैं अपने पुस्तैनी घर सुन्दरापुर से साहेबगंज जा रहा था इसी बीच सुन्दरापुर मलाही चट्टी पर पहले से से घात लगाए बैठे एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने हथियार के बल पर सुन्दरापुर निवासी संतोष कुमार को पैर में गोली मारकर 100 ग्राम सोना का जेवर व 2 किलोग्राम चांदी का जेवर के साथ पॉकेट से बीस हजार नगद रुपया व एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन लूट कर चंपत हो गए। वहीं उन्होंने बताया कि किसी बात को लेकर चाचा शैलेन्द्र साह के साथ झगड़ा हुआ था, जिसमें उन्होंने संतोष कुमार सराफा व्यवसायी को धमकाया भी था। और एक दिन बाद घटना हो गई। गोली की आवाज सुनकर गांव के आसपास के लोग इकट्ठा हुए और जख्मी संतोष को प्राथमिक उपचार हेतु केसरिया अस्पताल ले गए। जहां उनकी प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति बिगड़ते देख डॉक्टर ने उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में आवेदन मिलने पर अनुसंधान तेज कर दी जाएगी। हालांकि मौका-ए-वारदात पर एक पिस्तौल भी बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है। समाचार लिखे जाने तक स्थानीय थाना को आवेदन नहीं मिला था। वहीं थाना प्रभारी विनय कुमार का तबादला मोतिहारी के मुफस्सिल थाना में हुई है। तबादले के पहले दिन ही यह घटना दिल दहला देने वाली है।
एक टिप्पणी भेजें