रिपोर्टर असरफ आलम
केसरिया/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पूर्वी चंपारण जिले के पूर्व लोक सभा प्रत्याशी सह राजद नेता विनोद श्रीवास्तव को पार्टी में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया है। इनके मनोनयन से पार्टी और भी मजबूत हुई है। राजद पार्टी विकास की ओर अग्रसर है। इस अवसर पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष बदरुल हक ने कहा कि हमारी पार्टी में सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए हर एक कार्यकर्ता को सम्मान दिया जाता है। हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है। वहीं उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना जो आपलोगों को लाभान्वित कर रही है वो हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की के अथक प्रयास का परिणाम है। वहीं इनके मनोनयन पर पूर्व मुखिया सह राजद नेता वासुदेव नारायण यादव, अरसद अली, राजद प्रखंड उपाध्यक्ष बच्चूलाल यादव, अधिवक्ता जंगबहादुर यादव, प्रिंस खां, सुदिस यादव, असफाक खां, मुरारी श्रीवास्तव, रुपेश कुमार सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।
إرسال تعليق