बिहार : जंगली हाथी के कुचलने से बच्चे की मौत



अररिया/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  जिला के फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में बृहस्पतिवार को एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया और एक बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधानसचिव दीपक कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त हाथी को पकड़ने के लिए विभाग की टीम द्वारा लगातार प्रयास जारी है।

मृतक बच्चे की पहचान मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी राजू महतो के पुत्र छोटू (11) के रूप में हुई है। सूचना के अनुसार, मौके पर पहुंची विभाग की टीम द्वारा उक्त हाथी को घेरने की कोशिश की गयी लेकिन वह सोनापुर की ओर निकल गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post