जम्मू/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जम्मू संभाग में आतंकी हमलों के खतरे के अंदेशे के बीच हाई अलर्ट कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि जम्मू वायु सेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के आतंकियों ने कथित तौर पर ड्रोन की मदद से 2 धमाके कर सभी को हैरत में डाल दिया, क्योंकि इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है। इस हमले के तुरंत बाद हवाई अड्डे से 5 किमी दूर 5 किलो की आईईडी के साथ 2 आतंकियों की गिरफ्तारी ने अधिकारियों को हाई अलर्ट घोषित करने पर मजबूर कर दिया।
हालांकि हवाई अड्डे पर हुए 2 धमाकों में आतंकियों या ड्रोन का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि फिलहाल अधिकारियों द्वारा नहीं की गयी है, लेकिन आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के मुताबिक, उन्होंने तड़के आसमान में ड्रोन के उड़ने की आवाजें सुनी थीं और बाद में हुए विस्फोटों के कारण एक इमारत की छत को भी नुकसान पहुंचा है।
अधिकारियों के मुताबिक जम्मू के वायुसैनिक हवाई अड्डे में रविवार तड़के दो बजे के करीब 2 बम धमाके हुए हैं। इस विस्फोट में 2 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। इनकी पहचान अरविंद सिंह और एलएसी एसके सिंह के रूप में हुई है। इन दोनों को तुरंत एयरफोर्स स्टेशन जम्मू में स्थित एमआई कक्ष में प्राथमिक उपचार किया गया।
एयरपोर्ट पर सेना और पुलिस बम निरोधक दस्ते सहित पहुंच चुकी है। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गई है। किसी को भी एयरपोर्ट मार्ग के बाहर से आने-जाने की अनुमति नहीं है। अब एयरपोर्ट के भीतर पैरा कमांडो भी जा चुके हैं। यह कमांडो भी पूरे घटनास्थल का चप्पा-चप्पा खंगालकर विस्फोट के अहम सुराग जुटाने में मदद करेंगे।
पहला धमाका एयरपोर्ट की बिल्डिंग में हुआ जबकि ठीक पांच मिनट के उपरांत दूसरा धमाका जमीन पर किया गया। इस घटना के तुरंत बाद टेक्निकल एयरपोर्ट से बाहर के आने-जाने वाले मार्ग को यातायात के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
इस बीच जम्मू के नरवाल इलाके में पांच किलो आईईडी के साथ दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। आतंकियों के कब्जे से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। आतंकियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
जम्मू पुलिस ने शहर के बाहरी इलाके में एक प्रमुख शापिंग माल के पास से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। आतंकी शहर में हमले को अंजाम देने से पहले प्रमुख प्रतिष्ठानों की रेकी कर रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें