पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया।
उन्होंने बताया कि कोरसा लच्छु वर्ष 2002 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में अनिता से उसका विवाह हुआ तथा वर्ष 2019 में उसे मिलिशिया प्लाटून में सेक्शन कमांडर के पद पर पदोन्नत किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लच्छु के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।
उन्होंने बताया कि कोरसा अनिता वर्ष 2003 में संगठन में शामिल हुई थी और वह गांवों महिला संगठन के साथ मिलकर महिलाओं को संगठन में जोड़ने का कार्य कर रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों को 10—10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।
إرسال تعليق