कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव की तैयारियों का लिया जायजा
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी चन्द्रशेखर ने बालाघाट जिले के प्रवास के दौरान आज 15 जून को लांजी के सिविल अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर दीपक आर्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप, लांजी एसडीएम रविन्द्र परमार, लांजी के बीएमओ डॉ. प्रदीप गेडाम एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कमिश्नर श्री चन्द्शेखर ने सिविल अस्पताल लांजी के निरीक्षण के दौरान कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए की गई व्यवस्था एवं कोविड वैक्सीन टीकाकरण की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने लांजी के सिविल अस्पताल में बनाये जा रहे आक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया और इस कार्य को शीघ्र पूर्ण करने एवं प्लांट को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड वैक्सीन टीकाकरण के लिए लोगों में जागरूकता लाने एवं अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के निर्देश भी दिये।
एक टिप्पणी भेजें