जबलपुर : मेडिकल यूनिवर्सिटी में अनियमितताओं को लेकर विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन


रिपोर्टर अमित सोनी
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ( मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर) में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं, भ्रष्टाचार एवं प्रदेशभर के चिकित्सा विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय केंद्र पर प्रदर्शन कर 15 सूत्री मांगों को लेकर कुलपति डॉ. टी. एन. दुबे को ज्ञापन सौंपा गया। 

परिषद के मेडिकल आयाम मैडिविजन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी एवं महानगर मंत्री जबलपुर तथा प्रदेश सह मंत्री सर्वम सिंह राठौर ने बताया कि प्रदेश के लगभग 90 हजार विद्यार्थियों का विश्वविद्यालय अनियमितताओं की चरम सीमा पर है। विद्यार्थी कई समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं परंतु निराकरण नहीं होता है ऐसे कई विषय है जैसे प्रदेश के सभी रीजनल सेंटर का सुचारू रूप से चलना, यूजी एवं पीजी कोर्स की परीक्षा फीस कम किए जाना, प्रदेश के अन्य शहर से आने वाले विद्यार्थियों के लिए मूलभूत प्राथमिक सुविधाओं की व्यवस्थ की जाने एवं विद्यार्थी गेस्ट हाउस प्रारंभ करने, स्टूडेंट हेल्प डेस्क बनाए जाने विश्वविद्यालय में रिक्त अधिकारी पदों पर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की जाने BAMS सेकंड ईयर, BASLP फाइनल ईयर,MBBS 1st ईयर के परीक्षा परिणाम को जल्द जारी करने, एवं अंकसूची/ प्रोविजनल डिग्री एवं परमानेंट डिग्री जिनके लिए विद्यार्थी सालों से आवेदन कर चुके हैं। उन्हें तत्काल विद्यार्थियों को जारी किए जाने तथा सिंगल विंडो कंट्रोल रूम बनाए जाने की मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है

ज्ञापन देते समय प्रांत मंत्री सुमन यादव, शशांक शर्मा, माखन शर्मा, पवित्र जैन, भावेश परिहार, डॉ. शुभम जैन, डॉ. शुभांशु शर्मा, डॉ. प्रकल्प गुप्ता, आदर्श रावत, डॉ. राहुल गुप्ता, डॉ. अविनाश विश्वकर्मा, डॉ. देवांश अवस्थी, आर्यन बिटिया, अर्पण जैन, मनवीर सिंह, डॉ. मयंक नारंग, डॉ. स्कंध, डॉ. लोकनाथ लोधी. डॉ अंकित पाटीदार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم