जबलपुर : योग दिवस पर बुजुर्गों को कराया योगाभ्यास


रिपोर्टर अमित सोनी
जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। माँ नर्मदा वृद्ध वानप्रस्थाश्रम में माँ नर्मदा के आंचल तले शुद्ध वातावरण और प्रकृति का आनंद लेते हुए बुजुर्गों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अपने पिता की प्रेरणा और गुरु ब्रम्हर्षि विश्वात्मा वावरा  के आशीर्वाद से योग, प्राणायाम, मैडिटेशन, और नैनो गायत्री हवन द्वारा पूर्णाहुति कर आयोजन किया गया। जिसमें कोविड महामारी से बचाव के बहुत सारे योग प्रीति साहू द्वारा कराया गया । और दिनचर्या के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर साध्वी शिरोमणि, नीलिमा सिंह, शिवानी पांडे, सीमा सिंह, आराधना चौहान, माया सिंह, अनीता, प्रीति, शिखा, प्रेम सिंह, विकुल, गजेंद्र सिंह, विदुषी, रेशम आदि मौजूद रहीं। ताकि हम अपने निराश्रित, असहाय बुजुर्गों के मन मे उल्लास और तंदरुस्ती बनी रहे। इसके साथ राम भजन मिश्रा द्वारा रचित कुसुम रचना रामायण सारांश पुस्तक का विमोचन कर सभी को वितरित की गई ।

Post a Comment

और नया पुराने