जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रतिभा को यदि पंख लगते हैं तो वह आसमान की ऊंचाइयों को भी छोटा कर देती है लेकिन जब कोई व्यक्ति अपनी गॉड गिफ्ट कला का प्रदर्शन करें तो उसकी बात ही कुछ और होती है ना कोई डिग्री ना ही कोई सर्टिफिकेट बस मन में एक चाह की प्रकृति से प्रेम और इस प्रेम भावना से जो भी चित्र अंकित हुआ उसे उन्होंने कागज पर उकेर दिया यही लगन और निष्ठा से उन्होंने हाल ही में अपना नाम रेड आर्ट फाउंडेशन (इंडिया) के निदेशक मयंक व्यास और डॉ. महिमा गुप्ता (यूएसए) द्वारा एक कंपटीशन के जरिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। कार्यक्रम वर्चुअल हुआ और फेसबुक के माध्यम से 1 घंटे में ऑनलाइन पेंटिंग को अधिक से अधिक अपलोड करने के लिए बहुत सारे लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। जिसमें इस प्रतियोगिता में भोपाल की राखी शर्मा जिनका कंपटीशन के दौरान सर्वाधिक पेंटिंग अपलोड करने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ। वैसे तो वह पिछले 8 सालों से पेंटिंग की दुनिया में है।और साथ ही और भी बच्चों को नि:शुल्क पेंटिंग की क्लास दे रही जैसे महाभारत में गुरु द्रोणाचार्य के बिना ही केवल उनकी मूर्ति बनाकर और मन में विश्वास जगा कर सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर बनने का सौभाग्य एकलव्य को मिला उसी तरह बिना किसी ट्रेनिंग और बिना किसी सर्टिफिकेट के राखी शर्मा ने प्रकृति से प्रेम कर प्रकृति को लोगों तक पहुंचाया। यह महिला उन सभी के लिए एक आदर्श है जो मन में कुछ करने की इक्छा रखते हैं पर आगे नहीं बढ़ते इसलिए मन में पूर्ण विश्वास रखिए और उस काम में जुट जाइए पूरी लगन और मेहनत के साथ सफलता आपको जरूर मिलेगी। वे कलाकृत और रंगता आर्ट से जुड़ी हैं, कलाकृत की फाउंडर सपना कथाप्पर और रंगता आर्ट की सुरभि मैडम हैं ।
पेंटिंग : गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ राखी शर्मा का नाम
अक्षर सत्ता
2
एक टिप्पणी भेजें