भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन ‘कमलेश’ की मौत


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघिन की वृद्धावस्था के कारण मौत हो गई।

वन विहार के निदेशक अजय कुमार यादव ने सोमवार को बताया कि ‘कमलेश’ नाम की 13 वर्षीय बाघिन की रविवार शाम वृद्धावस्था के कारण मौत हो गई। बाघिन पिछले एक पखवाड़े से बीमार थी।

उन्होंने बताया कि कमलेश को नौ मार्च 2017 को इन्दौर के चिड़ियाघर से यहां वन विहार में लाया गया था।

यादव ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के तहत बाघिन के शव को जला दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post