नरसिंहपुर : अंकुर कार्यक्रम में पौधरोपण के कार्य में तेजी लायें- कलेक्टर


रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जन-जन के सहयोग से प्रदेश के हरित क्षेत्र में वृद्धि कर पर्यावरण को स्वच्छ और प्रकृति को प्राणवायु से समृद्ध करने के उद्देश्य से अंकुर कार्यक्रम शुरू किया गया है। कलेक्टर वेद प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने लक्ष्य तय कर पौधरोपण शीघ्रता से कराने पर जोर दिया।

उल्लेखनीय है कि अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण के लिए जन सामान्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पौधा लगाने वाले चयनित विजेताओं को प्राणवायु अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। विजेताओं को वृक्ष वीरों और वृक्ष वीरांगनाओं के रूप में जाना जायेगा। सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।

कलेक्टर वेद प्रकाश ने ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, कृषि व सहकारिता विभाग, कॉलेजों के ईको क्लब व विद्यार्थियों, जन अभियान परिषद की समितियों को पौधरोपण के लिए पूरी सक्रियता से जुटने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि हर गांव में युवाओं की मित्र मंडली बनाकर उन्हें पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जाये। वे पौधे लगाकर साथ में सेल्फी लेकर अपलोड करें।

कलेक्टर ने कहा कि पौधरोपण में देशज प्रजाति के वृक्षों के लिए प्राथमिकता दी जाये। आम, जामुन, नीम, करंज, पीपल, आंवला, बरगद जैसे वृक्ष तैयार किये जायें। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज परिसर, बाउंड्रीवाल वाले आंगनबाड़ी भवन परिसर, सार्वजनिक भूमि, कार्यालय परिसर आदि में पौधे रोपे जायें। 

बैठक में डीएफओ महेन्द्र सिंह उइके, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला शिक्षा अधिकारी एके इंगले, वन, महिला एवं बाल विकास, जन अभियान परिषद, कृषि, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم