बिहार : पकड़ीदयाल के बगीचे में बाघ आने से मची अफरा-तफरी, प्रशासन ने किया रेस्क्यू



रिपोर्टर नुरुल होदा
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पकड़ीदयाल प्रखण्ड के डूबर बाना ग्राम के एक बगीचे में बाघ के आने से अफरा-तफरी मच गई। वन विभाग ने रेस्क्यू कर बाघ को अपने कब्जे में लिया। पकड़ीदयाल नगर पंचायत के डूबरबाना के वार्ड 10 के एक बगीचे में ग्रामीणों द्वारा सुबह एक बाघ को घूमते देखा गया। सूचना पर पकड़ीदयाल प्रशासन सभी पुलिस बल के साथ पहुँच कर पटना और बाल्मीकि नगर वन विभाग को रेस्क्यू के लिए सूचना दी। रेस्क्यू टीम शाम को रेस्क्यू कर बाघ को अपने कब्जे में लिया। ग्रामीण सुबोध कुमार ने बताया कि  बाघ को सुबह-सुबह बगीचे में देखा गया । जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर प्रशासन ने पहुँच कर स्थिति को संभाला। प्रशासन ने वन विभाग पटना एवं बाल्मीकि नगर सूचना दी। सुबह से बरसात होने के कारण रेस्क्यू में बहुत परेशानी हुई। बारिश समाप्त होने के बाद रेस्क्यू टीम पहुँची। जहाँ रेस्क्यू करते समय ग्रामीणों की भीड़ देख बाघ इधर-उधर भाग रहा था। कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू टीम द्वारा बाघ को पकड़ा गया। 


Post a Comment

أحدث أقدم