बिहार : पोल्ट्री फार्म से अंडे की जगह बिक रही थी विदेशी शराब

 

पोल्ट्री फार्म की आड़ में शराब का कारोबार करता था मालिक 
रिपोर्टर अशरफ आलम
केसरिया/मोतिहारी/पूर्वी चंपारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केसरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत  मनोहर छपरा पोल्ट्री फार्म से सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने 64.500 लीटर विदेशी शराब बरामद की। एक कारोबारी  मौके से भागने में सफल हो गया। मालिक पोल्ट्री फार्म की आड़ में शराब का कारोबार करता था। जिसकी भनक लगते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप बरामद की । इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि 144 पीस का 375 एमएल विदेशी शराब व 14 पीस का 750  एमएल पोल्ट्री फार्म से बरामद किया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم