बालाघाट : भाजयुमो की वर्चुअल मीट - युवाओं को उद्योग और व्यवसाय से जोड़ने किया गया जागरूक


व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक, बैंक महाप्रबंधक ने दी जानकारी
बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। युवाओं को उद्योग और व्यवसाय से जोड़ने की पहल को लेकर भाजयुमो द्वारा युवा साथियों के लिए वर्चुअल मीट का आयोजन किया गया था। जिसमें उद्योग और व्यापार खोलने की महत्वकांक्षा पाले युवाओं के साथ ही भाजयुमो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस वर्चुअल मीट में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक अखिल चौरसिया, जिला अग्रणी बैंक महाप्रबंधक दिगंबर भोयर और कलेक्ट्रेट ब्रांच के बैंक मैनेजर अंकित यादव ने उद्योग एवं व्यापार स्थापित होने से लेकर बैंक लोन को लेकर युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कौन से बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं, किस योजना के अंतर्गत कितनी सब्सिडी है तथा प्रॉपर्टी रखने की आवश्यकता कब पड़ती है और उद्योग एवं व्यवसाय खोलने को लेकर कई सवालों के जवाब देकर युवाओं के मन में उद्योग एवं व्यापार को खोलने आ रही दिक्कतों का समाधान किया।  
  
भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव मोनू श्रीवास्तव ने बताया कि युवा मोर्चा द्वारा ऐसा युवा साथी जो अपना स्वयं का ‘उद्योग या व्यवसाय’ स्थापित करना चाहते हैं, ऐसे युवा साथियों के लिए 13 जून रविवार को  जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र महाप्रबंधक अखिल चौरसिया के साथ वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। 

इस वर्चुअल बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे, उपाध्यक्ष एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अभय सेठिया, सांसद प्रतिनिधि अरुण राहंगडाले, जिला महामंत्री श्रीमती भारती पारधी, युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रमाकांत डहाके, भूपेंद्र सुहागपुरे, संजय ब्रम्हें, युवा उद्योगपति राकेश सेवईवार, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेश गोमासे, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष गौरव मोनू श्रीवास्तव, मोर्चा जिला मंत्री नावेद खान, महामंत्री अंकुश वाजपेई, महामंत्री अखिलेश चौरे, उपाध्यक्ष अमन गांधी, हिमांशु चौकसे नगर मंत्री पंकज कुर्वे, पवन लिल्हारे, समीर सचदेव, कोषाध्यक्ष संकेत सुराना, मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ वाजपेई, आईटी प्रभारी नितिन निनावे, सांसद प्रतिनिधि मोनिल जैन, अवलेश पारधी, प्रसन्न कांकरिया, प्रसन्न अवधिया, संजीव अवधिया, भावेश कटरे, केशव बैस एवं जिले के लगभग 200 युवा साथियों ने इस मीट में हिस्सा लिया।

भाजपा युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत के लिए जरूरी है कि युवा खुद आत्मनिर्भर बनकर औरों को काम दे, युवाओं के लिए व्यापार या उद्योग स्थापित करने और इसके लिए आने वाली कठिनाईयों के समाधान के लिए वर्चुअल मीट का आयोजन किया गया। जो भी साथी आने वाले समय में स्वयं का व्यवसाय करने के लिए ऋण लेना चाहते हैं। वह मीट में बताई गई जानकारी अनुसार अपने व्यवसाय के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि युवााओं के उद्योग एवं व्यापार को लेकर वर्चुअल मीट काफी सकारात्मक रही और इससे जुड़े युवाओं को जो महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, उसे वह अपने उद्योग या व्यापार के लिए प्रयास कर स्वयं का उद्योग या व्यापार खोलकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जब युवा आत्मनिर्भर होगा, तभी भारत आत्मनिर्भर बनेगा।

Post a Comment

أحدث أقدم