बिहार : जल्द बज सकते हैं राज्य में पंचायत चुनाव के नगाड़े


तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, दो महीने के बाद हो  सकते हैं पंचायत चुनाव
पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद अब पंचायत चुनाव की आहट सुनाई पड़ने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में अगले दो महीने के बाद पंचायत चुनाव कराए जा सकते हैं। इसके लिए चहलकदमी एक बार फिर से तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। पहले इवीएम विवाद और फिर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पंचायत चुनाव को टाल दिया गया था। 

सूत्रों के मुताबिक राज्य निर्वाचन आयोग ने दूसरे प्रदेशों से एम-2 मॉडल की ईवीएम मंगाने का फैसला किया है। इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग के पास अपनी भी ईवीएम है। ऐसे में जरूरत को ध्यान में रखकर ही आयोग ईवीएम मंगाई जाएगी। इसके लिए दूसरे राज्यों से ईवीएम उपलब्ध कराने को लेकर पत्र भी लिखे जा रहे हैं। बिहार में तय समय के अंदर पंचायत चुनाव नहीं होने का सबसे बड़ा कारण ईवीएम चुनने का विवाद था। यह विवाद भारत निर्वाचन आयोग और बिहार के राज्य चुनाव आयोग के बीच छिड़ा था। 

इस मामले में विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाइकोर्ट तक चला गया था। काफी जद्दोजहद के बाद ईवीएम के पेंच को सुलझा लिया गया, लेकिन इस बीच कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे बिहार में अपनी पकड़ मजबूत बना ली। जिसके कारण स्वभाविक तौर पर इसका आयोजन टला। अब जब राज्य में कोरोना संक्रमण की की दूसरी लहर कम हुई है और संक्रमण पर लगाम लगी है तो चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है।

Post a Comment

और नया पुराने